क्राइम
गैंगस्टर एक्ट के शातिर अभियुक्त अनीस अंसारी की करीब 18 करोड 41 लाख रुपये की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को किया गया कुर्क ।
20 May 2023

हरदोई में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सांडी द्वारा मु०अ०सं० 275/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बिलग्राम से संबंधित अभियुक्त अनीस अंसारी पुत्र ननकू निवासी ग्राम क्यौना गाँटिया शादीपुर थाना भमौरा तहरील आँवला जनपद बरेली के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 18 करोड़ 41 लाख रूपये की कुल 15 चल-अचल सम्पत्तियों को जिलाधिकारी हरदोई के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया। कुर्क की गयी सम्पत्ति जिसका विवरण निम्नवत है-अभियुक्त अनीस अंसारी की अवैध रूप से अर्जित कुल 05 स्थानों पर कृषि भूखण्ड, 04 स्थानों पर बाग युक्त कृषि भूखण्ड, 05 मकान ( 05 मकानों में 06 दुकान व 01 दुग्ध डेयरी बनी है), 01 वाहन (एक्सयूवी कार ) सहित कुल 15 संपत्तियों को कुर्क किया गया। कुल 15 चल/अचल संपत्तियों को आज तहसीलदार आँवला जनपद बरेली, तहसीलदार सदर जनपद बरेली व प्र०नि० सांडी मय पुलिस टीम के संपत्ति कुर्क की गयी ।